श्री साईं अक्षरधाम मंदिर में होगा निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन

श्री साईं अक्षरधाम मंदिर में होगा निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन
#Greater Noida : ग्रेटर नोएडा स्थित श्री साई अक्षरधाम मंदिर में आज गंगाराम हॉस्पिटल के द्वारा आगामी 7 अप्रैल को निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्त्री रोग, दन्त रोग, बाल रोग, फिजिशियन, नेत्र रोग, हड्डी रोग होम्योपैथिक व एक्यूप्रेशर आदि रोगों का इलाज किया जाएगा। शिविर में अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के लिए आज प्रेस वार्ता का आयोजन डेल्टा -3 स्थित श्री साईं अक्षरधाम मंदिर में किया गया। डॉ. बिजेंद्र देवधर ने बताया कि शिविर में ब्लड शुगर, बीपी, ईसीजी की निशुल्क जांच की जाएगी। लोगों को चिकित्सा का लाभ देने के लिए मंदिर ट्रस्ट की ओऱ से गांव गांव में रविवार को शिविर लगाए जाते है।
जिसमें करीब 150 मरीज इलाज के लिए आते है। पिछले तीन साल से मरीजों की निशुल्क सेवा की जा रही है। लोगों के इलाज के लिए हर गुरुवार को मंदिर में कैंप लगाया जाता है। इस मौके पर रमेश चंदानी, व ट्रस्टी डॉ. मीना आदि मौजूद रहे।
Share