गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय व राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के बीच हुआ समझौता

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय व राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के बीच हुआ समझौता
सूचना प्रौद्योगिकी व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित विविध डिजिटल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रोफेशनल डेवलपमेंट, संयुक्त अनुसंधान एवं अन्य क्षेत्रों में पारस्परिक सहयोग के लिए गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) के बीच समझौता किया गया।
समझौते की शर्तों के अधीन गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए एफ डी पी एवं छात्रों के प्रशिक्षण हेतू NIELIT सभी प्रकार की उन्नत सुविधाएं विश्वविद्यालय को प्रदान करेगा।
इस समझौते के फलस्वरूप देश की कई ख्यातनाम कंपनियों से भी विश्विद्यालय को टेक्निकल सपोर्ट प्राप्त होगा। विश्विद्यालय आगामी सत्र से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, बिग डेटा एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग, ब्लॉक चैन व डेटा साइंस जैसे कई महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है। ये पाठ्यक्रम गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों को ऐसे नवीनतम विषयों में तकनीकी दक्षता प्रदान करेंगे व छात्रो की रोजगारपरकता को बढ़ाएंगे।
इस मौके पर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० भगवती प्रकाश शर्मा व NIELIT के महानिदेशक डॉ जयदीप कुमार मिश्रा ने अपने विचार साझा किए।
Share