आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज, ग्रेटर नोएडा में पुरातन छात्र सम्मेलन का हुआ आयोजन

आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज, ग्रेटर नोएडा में पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन

क्षेत्र के प्रतिष्ठित आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज में आज पुरातन छात्र सम्मेलन सकंलन 2019 का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में बी.टेक, एम.बी.ए व एम.सी.ए. के लगभग 300 पुरातन छात्र-छात्रा सम्मिलित हुए। इस अवसर पर वर्तमान विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर पुरातन छात्रों का स्वागत किया। इसके उपरान्त डा विकास सिह, डा संजय यादव, डा गगनदीप अरोडा व संस्था के वाईस चेयरमेन श्री सोहिल चड्ढा द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया।

प्रो. प्रीति सिंह द्वारा संकलन 2019 के बारे में बताया गया। एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डा0 विकास सिंह ने इस अवसर पर छत्रों का स्वागत किया व उन्हे भविष्य हेतु शुभकामनाए दी।
इसके बाद संकलन 2019 का मुख्य आकर्षण ‘‘लाफ्टर शो’’ प्रारम्भ हुआ। विख्यात हास्य कवि श्री दीपक गुप्ता द्वारा कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। इसी कड़ी में कामेडियन विनोद पाल ने उपस्थित जन-समूह को हंसाते-हसाते लोट-पोट कर दिया। हास्य कवि पवन दीक्षित ने अपनी हास्य-व्यंग्य की रचनाओं से सबको हसी के सागर में गोते लगवा दिये।

दीक्षित जी द्वारा गाये गीत ‘‘जुल्म ये ढ़ाया तूने मोहे बिसराया तूने.’’ ने सबकी आखों को सजल कर दिया। प्रो0 हर्ष गुप्ता द्वारा सभी हास्य कलाकारों का धन्यवाद किया गया।
इसके उपरांत पुरातन छात्रों द्वारा अपने-अपने अनुभवांे को मंच पर आकर सांझा किया गया व वर्तमान छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर पुरातन छात्रों को प्रतीक चिन्ह भेंट किये गये व डिग्रीयां भी वितरित की गयी।
कार्यक्रम के अंत में सभी पुरातन छात्रों-छात्राओं ने अगले वर्ष पुनः इस सम्मेलन में आने का वायदा लेते हुए सबसे विदाई ली।

Share