जेलर सत्यप्रकाश ने लॉयड चैंपियंस लीग का उ द्घाटन किया.

"लॉयड चैंपियंस लीग – 2019", लॉयड कॉलेज के तीसरे वार्षिक इंटर-कॉलेज खेल का आयोजन 9 से 11 मार्च, 2019 तक चलेगा।आज खेलों का उद्घाटन गौतमबुद्ध नगर के जिला जेलर, श्री सत्य प्रकाश द्वारा किया गया. छात्रों ने खेल शुरू होने के पहले ईमानदारी और स्वस्थ प्रतियोगिता के प्रतीक के रूप में मानने की शपथ ली थी। विभिन्न कॉलेजों जैसे जी.एन.आई.ओ.टी., जी.एल.बजाज, गलगोटियास इंस्टीट्यूट, जी.बी.यू., जे.आई.एम.एस., एच.आई.एम.टी., एन.आई.ई.टी., एक्यूरेट, मंगलमय और स्काईलाइन आदि महाविद्यालयों ने खेलों में भाग लिया।

इस कार्यक्रम में वॉलीबॉल, क्रिकेट, दौड़, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज और बहुत से खेल शामिल किये गए हैं ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्यप्रकाश ने कहा की खेल तो अपनेआप में महत्वपूर्ण हैं ही लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण है खेल की भावना।खेल अनुशाशन ,एकता ,मित्रता,सहिष्णुता और समूह में कार्य करने की शिक्षा देते हैं।आज के परिवेश में पुरानी कहावत बदल के यह हो गई है की " खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नवाब " . आज के समय में खेलों के क्षेत्र में पहले के मुकाबले बहुत संभावनाएं हैं .यदि आप अच्छा खेल सकते हैं तो आपको निखारने व आगे बढ़ने के लिए बहुत सी अकादमी हैं जो आपकी पूरी मदद करती हैं .सभी सरकारी नौकरियों में खेल कोटा होता है .वो नौकरियां खिलाडीयो के लिए ही आरक्षित होती हैं तो आप खेल को भी अपना भविष्य बना सकते हैं उसी से आपको सबकुछ प्राप्त हो जाएगा.उन्होंने विभिन्न कॉलेजों से आई टीमों को प्रोत्साहित किया .खेल का उद्घाटन रिबन काट कर एवं एक बोल खेलकर मुख्य अतिथि ने उद्घाटन किया .

Share