रायन इंटरनैशनल स्कूल, रोहिणी में स्नातक स मारोह का हुआ आयोजन

रायन इंटरनैशनल स्कूल, रोहिणी शाखा ने 28 फरवरी 2019 को हर्ष व उल्लास के साथ स्नातक समारोह का आयोजन किया । सर्वपल्ली डॉ ৹ राधाकृष्णनमेमोरियल हॉल, दिल्ली केंट में नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों दवारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम का आरंभ ईश स्तुति व वंदना के साथ किया गया ।माननीय अतिथिगण व अभिभावकों का विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं में स्वागत किया गया ।

नन्हें कदमों पर थिरकते हुए समुंद्री डाकुओं और जलपरियों पर आधारित कहानी को नृत्य-नाटिका दवारा प्रस्तुत किया गया । नाटिका का मुख्य उददेश्य ‘सहयोगकी भावना के बल पर संसार में परिवर्तन लाना’ था । संसार के विकास के लिए परस्पर सहयोग की भावना और एक-दूसरे के अस्तित्व को सम्मान देना आवश्यकहै, इस नाटिका दवारा प्रदर्शित किया गया ।

विदयालय के संस्थापक डॉ ৹ ऑगस्टिन फ्रांसिस पिन्टो व निर्देशिका मैडम ग्रेस पिन्टो के दिशा निर्देश के आधार पर विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास को केन्द्र में रखते हुए विदयालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ममता नन्दा के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

अतिथिगण एवं अभिभावकों दवारा कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई । ৹ कनका सुधाकर (समाज सेविका व सुप्रसिद्ध भरतनाटयम कलाकार), अनुराधा तंवर (मंच संचालक, सहारा समाचार), सुप्रिया गुलाटी (टेरी संस्थान), अंशु गुप्ता (पर्यावरणविज्ञ) राकेश खत्री ((पर्यावरणविज्ञ), अंकुर दहिया (विपणन प्रभारी) डॉ ৹ पुलकित गुप्ता(एनेस्थियोलॉजिस्ट, गंगा राम हॉस्पिटल) (पूर्व रायनाइट), डॉ ৹ चारवी चानना (डर्मेटोलॉजिस्ट {पूर्व रायनाइट } ), प्रत्युष जैन (प्रमुख सलाहकार) (पूर्व रायनाइट) ৹ लक्ष्य अरोड़ा (स्टॉक मार्केटिंग एक्सपर्ट { पूर्व रायनाइट } ) ने उपस्थित होकर,कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई व बच्चों को अलंकृत कर प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम का समापन विदयालय गान व राष्ट्रगान के साथ किया गया ।

Share