नोएडा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के अवार्ड और मुआवजे की तैयारियों मे जुटा प्रशासन

नोएडा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के अवार्ड और मुआवजे की तैयारियों मे जुटा प्रशासन
जिलाधिकारी बीएन सिंह ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल  जेवर एयरपोर्ट  के संदर्भ में  बहुत ही गंभीरता के  साथ कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं  और  इस महत्व प्रोजेक्ट को समय बद्धता के साथ पूर्ण करने के उद्देश्य से उनके निर्देश पर जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा विभिन्न गतिविधियां निरंतर रूप से संचालित की जा रही हैं। उनके निर्देश पर ग्रेटर नोएडा के जेवर मे बनने वाले अन्तर्राष्ट्रीय ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के अवार्ड और मुआवजे की तैयारी मे प्रशासन के अधिकारी तेजी से जुट गये है।
गुरुवार को उप जिलाधिकारी जेवर प्रसून द्विवेदी और प्रभारी जेवर एयरपोर्ट डिप्टी कलेक्टर अभय कुमार सिंह ने ग्राम रन्हेरा और पारोही का निरीक्षण कर अवार्ड की तैयारियों का जायजा लिया। रन्हेरा और पारोही में अवार्ड सबसे पहले होना है इसलिए दोनों अधिकारियों ने इन्हीं दोनों ग्रामों का निरीक्षण कर वहाँ चल रही तैयारियों का जायजा लिया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। गौरतलब है कि अन्तराष्ट्रीय ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट जेवर के लिए 1239 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है, और जिसके लिए भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही चल रही है। प्रशासन द्वारा एयरपोर्ट का कार्य तेज गति से मुआवजा वितरण और शिलान्यास की तरफ बढ रहा है। यह जानकारी उप जिलाधिकारी जेवर प्रसून द्विवेदी के द्वारा दी गई है।
Share