शहर में बाइक सवार बदमाशों के लगातार लूटपाट करने की वजह से एसएसपी ने हर थाने में पांच टीमें बनाई हैं। हर टीम में दो पुलिसकर्मी होंगे। ये बाइक से लूटपाट वाले पॉइंट के आसपास गश्त करेंगे। इन पुलिसकर्मियों को पांच बाइक दी गई हैं। एक बाइक पर दो पुलिसकर्मी हथियार और डंडे के साथ घूमेंगे। इसके अलावा सभी थानों में एक विशेष टीम भी बनाई गई है। इस टीम में एक सब इंस्पेक्टर और 5 कॉन्स्टेबल भी गश्त करेंगे।