आधार कार्ड से बन सकेगा अब एनएमआरसी मेट्रो का स्मार्ट कार्ड

एनएमआरसी का स्मार्ट कार्ड लेने के लिए अब केवाईसी (नो योर कस्टमर) के दौरान आधार कार्ड भी स्वीकार किया जाएगा। आरबीआई ने एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) को इसके लिए विशेष अनुमति दी है। यह अनुमति केवल एनएमआरसी के स्मार्ट कार्ड के लिए एसबीआई को मिली है।

बता दें कि एक्वा लाइन के स्मार्ट कार्ड के लिए एनएमआरसी का एसबीआई के साथ एग्रीमेंट है। एसबीआई बिना केवाईसी के कार्ड जारी नहीं करता। केवाईसी के लिए डीएल, पासपोर्ट और वोटर कार्ड की जरूरत होती है।

अब तक आधार कार्ड मान्य नहीं था। आधार कार्ड मान्य नहीं होने से सबसे ज्यादा छात्रों को परेशानी होती। एनएमआरसी, एसबीआई और आरबीआई ने गंभीरता दिखाई। अब आधार कार्ड स्वीकार करने की अनुमति मिल गई है।

Share