जिला प्रशासन के अधिकारियों ने की एक करोड़ 28 लाख रूपये की राजस्व वसूली

जिलाधिकारी गौतम बुध नगर बीएन सिंह के निर्देशन में पूरे जनपद में राजस्व वसूली कार्यक्रम को अधिकारियों के द्वारा बहुत ही दृढ़ता के साथ संचालित किया जा रहा है और बकायेदारों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए बकाए की धनराशि वसूल की जा रही है। इस क्रम में आज उप जिलाधिकारी राजपाल सिंह, उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी पीएल मौर्य, तहसीलदार संजय मिश्रा, तहसीलदार दादरी आलोक प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार दुर्गेश सिंह के द्वारा अभियान संचालित करते हुए 1 करोड़ 28 लाख 79 हजार रुपये की वसूली सुनिश्चित की गई है।
उप जिलाधिकारी सदर राजपाल सिंह एवं उनके सहयोगी अधिकारी तहसीलदार संजय मिश्रा के द्वारा इम्पेरिया स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड से रेरा की वसूली के सापेक्ष 22 लाख 62 हजार की वसूली सुनिश्चित की गई है। इसी प्रकार उप जिला अधिकारी राजपाल सिंह, अभय कुमार सिंह, पीएल मौर्य तथा तहसीलदार संजय मिश्रा के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्रीन डे इन्फ्राट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड से यमुना प्राधिकरण की बकाया के सापेक्ष 77 लाख 67 हजार की वसूली सुनिश्चित की गई है।
दादरी तहसील के तहसीलदार आलोक प्रताप सिंह एवं उनके सहयोगी अधिकारी नायब तहसीलदार दुर्गेश सिंह के द्वारा अभियान चलाकर सुपर टेक प्राइवेट लिमिटेड से रेरा की वसूली के सापेक्ष 28 लाख 50 हजार की वसूली सुनिश्चित की गई है। जिलाधिकारी के निर्देशन में राजस्व विभाग के अधिकारी जनपद में राजस्व वसूली के लिए लगातार कठोर कदम उठाते हुए बकायेदारों से वसूली सुनिश्चित कर रहे हैं।
Share