14 जनवरी को नई आवासीय स्कीम लाने की तैयारी में यमुना प्राधिकरण

यमुना प्राधिकरण 14 जनवरी को फिर आवासीय भूखंडों की योजना लाने की तैयारी कर रहा है।
यमुना प्राधिकरण 14 जनवरी को फिर आवासीय भूखंडों की योजना लाने की तैयारी कर रहा है। वहीं, 20 दिसंबर को आवासीय योजना ड्रा में सफल आवेदकों को एक हफ्ते में आवंटन पत्र दे दिया जाएगा। पहली योजना से उत्साहित यमुना प्राधिकरण एक और आवासीय भूखंड योजना लाने की तैयारी में है। 14 जनवरी को यह योजना आ सकती है। इसमें 60, 90 और 120 मीटर के भूखंड होंगे। इसकी तैयारी चल रही है।
दूसरी तरफ, यमुना प्राधिकरण ने 2009 की योजना के आवंटियों को चरणबद्ध तरीके से कब्जा देना शुरू कर दिया है। अक्टूबर माह तक यीडा ने 4500 आवंटियों को पजेशन लेटर भेज दिया था। अब 31 दिसंबर तक 5 हजार और आवंटियों को यह पत्र भेजा जाएगा। इसके बाद लोग रजिस्ट्री करा सकेंगे। प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से आवंटियों को कब्जा दिया जा रहा है।
Share