ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक पहुंचा गंभीर स्थिति में

ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक पहुंचा गंभीर स्थिति में

ठंड के साथ-साथ वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 457 तक पहुंच गया। यह स्थिति गंभीर की श्रेणी में आती है। पीएम 2.5 और 10 का स्तर भी काफी बढ़ गया है।
वायु प्रदूषण बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सांस लेने में दिक्कत हो रही है। ग्रेनो वेस्ट में  लोगों का वायु प्रदूषण बढ़ने से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वायु काफी प्रदूषित हो चुकी है। इस कारण गला संक्रमण की चपेट में आ गया है। काफी दिक्कत हो रही है। कई ओर साथी भी इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रेनो वेस्ट में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मशीन भी नहीं लगा रखी है, ताकि यहां का प्रदूषण स्तर मापा जा सके। जगह-जगह कूड़ा जलाया जा रहा है। किसी पर कार्रवाई नहीं हो रही है।

Share