रूर्बन भारत मिशन के तहत चिटहेरा क्लस्टर में चिन्हित ग्रामों का शहर के आधार पर किया जा रहा है विकास

रूर्बन भारत मिशन के तहत चिटहेरा क्लस्टर में चिन्हित ग्रामों का शहर के आधार पर किया जा रहा है विकास

भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना रूर्बन भारत मिशन के तहत चिटहेरा क्लस्टर में चयनित ग्रामों का शहर की तर्ज पर विकास किया जा रहा है। चिटहेरा गांव के स्कूल को शहर के आधार पर बहुत से विकास कार्य कराए गए हैं। जिसका निरीक्षण आज मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा किया गया। उन्होंने स्कूल में पहुंचकर कराए गए कार्यों की जांच की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिटहेरा गांव के स्कूल में कंप्यूटर की सुविधा प्रदान की गई है। बच्चों को इस सुविधा से अवश्य लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि विभागीय अधिकारियों के द्वारा चिटहेरा क्लस्टर के अंतर्गत चयनित ग्रामों का विकास शहर के आधार पर करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और वहां जो विकास कार्यक्रम कराए जा रहे हैं उनमें पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य करते हुए समयबद्धता के अंतर्गत उन्हें पूर्ण कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मुख्य विकास अधिकारी के साथ में विकास से जुड़े हुए अन्य अधिकारी भी साथ थे।

Share