उज़्बेकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल ने शारदा हॉस्पिटल के समक्ष पेश किया गठबंधन का प्रस्ताव

उज़्बेकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल ने शारदा हॉस्पिटल के समक्ष पेश किया गठबंधन का प्रस्ताव
एडवांटेज इंडिया 2018 के दूसरे दिन एक्स्पो मार्ट में विदेशियों का तांता लगा रहा। कई देशों के राजनयिक भी चिकित्सा संबंधित जानकारी के लिए पहुंचे। अफ्रीकी देशों के अलावा उज़्बेकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल शारदा हॉस्पिटल से गठबंधन के लिए खास उत्साहित था। 
 
उन्होंने कई तरह के गठबंधन का प्रस्ताव पेश किया जिस पर शारदा प्रबंधन ने जल्दी ही सकारात्मक जवाब देने का भरोसा दिया। शारदा हॉस्पिटल के मुख्य संचालन अधिकारी डॉ राजा दत्ता के नेतृत्व में एक
 टीम का गठन किया गया है जो विभिन्न देशों तथा संघटनो के द्वारा शारदा हॉस्पिटल के साथ कार्य करने की इच्छा रखने वाले प्रस्तावों का मूल्यांकन करेगी। 
 
उसके उपरांत निर्णय लिया जाएगा। शारदा समूह के वाइस चेयरमैन वाई के गुप्ता ने कहा कि हमें अत्यंत खुशी हो रहा है कि आज आधा विश्व चिकित्सीय सुविधाओं के लिए भारत के ओर रुख कर रहा है। उन्होंने कहा कि शारदा हॉस्पिटल विश्वस्तरीय सुविधा देने के लिए वचनबद्ध है।
Share