आई.टी.एस. इंजीनिंयरिंग कॉलेज में इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिंल सेंटर की स्थापन की गई

आई.टी.एस. इंजीनिंयरिंग कॉलेज में इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिंल सेंटर की स्थापन की गई
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित आईटीएस कॉलेज में आज आई.आई.सी. का प्रथम कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कागनेटिव स्किल, डिजाईन थिंकिग एवं क्रिटिकल थिंकिग पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता प्रो0 के.आर. चारी, डीन बीम.टेक. ने छात्रों को प्लास्टिक के उपयोग के बारे में जागरूक किया और फिर उन्होंने समझााया कि फील्ड प्रौदयोेिगकी में संज्ञाात्मक सोच एवं नवाचार कैसे शुरू करें।
छात्रों को समाज से, उद्योगों से, और अपने घरों से स्वंय के मुददों से समस्या की पहचान करने के लिए प्रेरित किया गया। प्रो चारी के मुताबिक, समस्या स्पष्ट हो जाने के बाद विभिन्न समाधान खोजे जा सकते है और यही तरीका है कि नवाचार कैसेे शुरू होता है। इस अवसर पर आई.टी.एस. के कार्यकारी निदेशक एवं आई.आई.सी. के अध्यक्ष डाॅ विकास सिंह ने छात्रों को संबोधित किया और उन्हें नौकरी तलाशने के बजाय उदमियता के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के संयोजक मकैनिकल विभाग के प्रो0 मानवेंद्र यादव और प्रो0 महीप सिंह ने बताया कि यह कार्यशाला संज्ञानात्मक कौशल और महत्वपूर्ण डिजाइन की सोच के बारे में थी।
Share