किसानों के लिए रोजगार परक तकनीकी प्रशिक्षण की मांग

ग्रेटर नोएडा और दादरी क्षेत्र में बिल्डर और प्राधिकरण ने अधिग्रहण की गई जमीन से प्रभावित किसानों की सुविधा के लिए रोजगार परक तकनीकी प्रशिक्षण और निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग करते हुए माकपा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने मंगलवार को ज्ञापन दादरी उप जिलाधिकारी अंजनी कुमार को सौंपा है। कार्यकारिणी के सदस्य बिजेंद्र शर्मा ने बताया कि किसानों के परिवार को रोजगार स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए कोई संसाधन उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। इसके अलावा सर्किल रेट का चार गुणा मुआवजा देने और प्रभावित ग्रामों की जर्जर बिजली की लाइन बदलवाने की मांग की है। इस मौके पर जितेंद्र शर्मा, धर्म सिंह मौजूद रहे।

Share