खुले में शौच मुक्त के लिए गाँवों में फिर से कराए जा रहे सर्वे

खुले में शौच मुक्त के लिए गाँवों में फिर से कराए जा रहे सर्वे
जनपद का ग्रामीण क्षेत्र भले ही खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) हो गया हो, लेकिन प्रशासन ने वहां दोबारा सर्वे करा रहा है। सर्वे के बाद जिनके यहां शौचालय की जरूरत होगी, उनको इसका लाभ दिया जाएगा।जनपद का ग्रामीण क्षेत्र ओडीएफ घोषित हो चुका है लेकिन प्रशासन चाहता है कि कोई परिवार छूट ना जाए। इसके लिए दोबारा सर्वे शुरू करा दिया गया है।
जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इसके लिए टीमें लगा दी गई हैं। सर्वे में जिन पात्र लोगों के यहां शौचालय नहीं होंगे, उनको इस योजना का लाभ दिया जाएगा। वहीं, प्राधिकरण के अधीन आने वाले गांवों में भी ओडीएफ का काम शुरू हो गया है। ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण ने गांवों का सर्वे कराया है। इसमें पात्र लोगों को लाभ दिया जाएगा।
Share