परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, चेकिंग अभियान चलाते हुए कई वाहनों के किए गए चालान

परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, चेकिंग अभियान चलाते हुए कई वाहनों के किए गए चालान
यातायात क्र नियमों का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है। जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा व्यापक प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत कुल 31 वाहनों का चालान और बंद की कार्यवाही की गई ।साथ ही 8 प्रदूषण केंद्रों की जांच भी की गई।
चालान बंद किए गए 31 वाहनों में से 8 वाहन सेक्टर 62 पार्क नोएडा तथा दो वाहन कोतवाली बादलपुर में निरुद्ध किए गए। इस कार्यवाही में रेड लाइट जंपिंग के दो ,ओवरलोडिंग के 15, रिफ्लेक्टर, फिटनेस, प्रदूषण, बीमा संबंधी वैध प्रपत्र ना होने पर 6, खतरनाक ढंग से ड्राइविंग करने में 4 डग्गामारी के लिए दो बसों, बकाया मार्ग कर हेतु 6 वाहनों के विरुद्ध चालान /बंद किये गए।
परिवहन विभाग द्वारा यह कार्यवाही जनपद के विभिन्न क्षेत्रों मिहिर भोज गुर्जर चौक, बादलपुर ,कोट ,बिलासपुर ,श्याम नगर, दनकौर, बॉटनिकल गार्डन, कालिन्दी कुंज आदि क्षेत्रों में की गई।
Share