Ten The Best Diwali Messages circulated on Whatsapp compiled by Ten News

Social media makes connections amongst people more and more convenient; people can send a message on social and mobile networks in various festivals or holidays instead of sending paper cards or wising them personally.

As the festivals come there is a flood of messages on whatsApp greetings, the best wishes for the festival. Emoticons need a bit less explanation. As social media has grown these pictorial representations of feelings are playing a significant role in communication.

Earlier it used to be very costly for making a call or sending a message specially during a festive season but with WhatsApp, we do not have to care for the rates any more .

Ten News has compiled some the best messages that are floating on whatsApp as Diwali wishes.

सत्याधारस्तपस्तैलं दयावर्ति: क्षमाशिखा ।
अंधकारे प्रवेष्टव्ये दीपो यत्नेन वार्यताम् ॥

सत्य के आधार पर दया दृष्टि रखें और क्षमा करने की प्रवृत्ति भी अपने शिखर पर रखें, दिया प्रयत्न करके आता है तो चारों दिशाओं में रोशनी फैला देता है।
दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
अम्बरीष त्रिपाठी सीनियर जर्नलिस्ट, नवभारतटाइम्स, नोएडा

आइए ! जीवन के हर क्षण को उत्सव बनाते हैं,
हर घर की चौखट पर खुशियों के दीप जलाते हैं ।
तिमिर गहरा है जो मन के अंदर तो क्या,
ज्ञान का एक दीपक उसके समक्ष भी जलाते हैं।।
💐दीपोत्सव के पावन पर्व की
हार्दिक शुभकामनाएं💐

सूर्यास्त के समय एक बार सूर्य ने सबसे पूछा,
मेरी अनुपस्थिति मे मेरी जगह कौन कार्य करेगा?

किसी के पास कोई उत्तर नहीं था ।
तभी कोने से एक आवाज आई–
*दीपक ने कहा "मै हूं ना"*
*मै अपना पूरा प्रयास करुंगा ।*
आपकी सोच में दम होनी चाहिए ,
चमक होनी चाहिए ।
*" मन के भीतर एक दीप जलाए,*
शुभ दीपावली

दीपोत्सव के अवसर पर संकल्पित हो, जिस तरह एक नन्हा सा दीप ख़ुद को मिटाकर भी दूसरों के लिए प्रकाश फैलाता है उसी तरह हम जहाँ भी रहे, कोशिश करे कि उनके जीवन मे भी प्रकाश लाएं जो वर्षो से अंधेरे में है। आपका एक छोटा सा प्रयास किसी के जीवन बदलाव लाएगा।
पवन यादव, सेक्टर 100, नोएडा।

पर्व है पुरुषार्थ का,
दीप के दिव्यार्थ का,

देहरी पर दीप एक जलता रहे,
अंधकार से युद्ध यह चलता रहे,

हारेगी हर बार अंधियारे की घोर-कालिमा,
जीतेगी जगमग उजियारे की स्वर्ण-लालिमा,

दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है,
कायम रहे इसका अर्थ, वरना व्यर्थ है,

आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए,
प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिए!!

झिलमिल रोशनी में निवेदित अविरल शुभकामना
आस्था के आलोक में आदरयुक्त मंगल भावना!!!
मेरी झोपड़ी में अंधेरा, उससे देखा न गया।
चुपके से एक दीपक, वो मेरे घर रख गया।

जब नैतिकता की मिट्टी, सहकार का तेल और पराक्रम की बाती से बना दीपक जलता है तो हम प्रसन्नता के साथ सामूहिक प्रगति करते हैं। कार्तिकेय विद्या केन्द्र में हम अपने बच्चों को यही सिखा रहे रहें हैं।

आप को एवं आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें।
अवधेश

कार्तिकेय विद्या केन्द्र
अर्थायाम फाउण्डेशन
(पं दीनदयाल दयाल उपाध्याय के विचारों से प्रेरित) शुभम करोति कल्याणम,
अरोग्यम धन संपदा,
शत्रु-बुद्धि विनाशायः,
दीपःज्योति नमोस्तुते

उत्तर से उन्नति,
दक्षिण से दायित्व ,
पूर्व से प्रतिष्ठा,
पश्चिम से प्रारब्ध,
नैऋत्य से नैतिकता
वावव्य से वैभव,
ईशान से एश्वर्य
आकाश से आमदनी,
पाताल से पूँजी
दसों दिशाओ से अष्टलक्ष्मी: धनलक्ष्मी, धान्यलक्ष्मी, धैर्यलक्ष्मी, शौर्यलक्ष्मी, विद्यालक्ष्मी, कार्यलक्ष्मी, विजयालक्ष्मी, राजलक्ष्मी की प्राप्ति हो !!

मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आप व आपका परिवार सदैव सुख समृद्ध खुशहाल रहे!

सुख, शान्ति एवम समृध्दि की मंगलमयी कामनाओं के साथ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

एस पी शर्मा

चेयरमैन इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ग्रेटर नोएडा

Thanks to technology that has introduced new ways of celebrating festivals

Share