22 लोगों को पटाखों की बिक्री करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट ने दिए लाइसेंस

नगर मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा गुंजा सिंह के द्वारा दीपावली पर्व को प्रदूषण मुक्त मनाए जाने एवं आतिशबाजी को लेकर सर्वोच्च न्यायालय एवं शासन के आदेशों का पालन कराने के उद्देश्य से  जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
नगर मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा के द्वारा इस संदर्भ में न्यायालय के आदेशों के अनुक्रम में 22 व्यक्तियों को अस्थाई रूप से पटाखों की बिक्री करने का लाइसेंस प्रदान किया गया है, और उन्हें माननीय न्यायालय के आदेशों के अनुक्रम में ग्रीन पटाखे बिक्री करने के लिए ही निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में सामूहिक आतिशबाजी के लिए ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के माध्यम से स्थानों का चयन कर दिया गया है। जिसकी सूची डीएम वार रूम के माध्यम से आम नागरिकों तक भेजी जा रही है। जिसका अवलोकन करते हुए लाभ उठाया जा सकता है।
Share