मिठाई के बड़े प्रतिष्ठानों की भी खाद्य नम ूनों की हो जांच

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को संबोधित ज्ञापन एस ,डी ,एम ,पी एल मोरिया को सौंपा, ज्ञापन संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नगर के नेतृत्व में सौंपा गया,

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों एवं प्रमुख कस्बों में मिठाइयों की दुकान स्थित है ग्रेटर नोएडा में कई बड़े मॉल एवं कंपलेक्स में बड़े-बड़े मिठाई के प्रतिष्ठान हैं । हिंदू पर्व दीपावली के अवसर पर यह सभी प्रतिष्ठान काफी लंबे समय पहले से मिठाईयां बनाना शुरू कर देते हैं और मिठाई में उपयोग होने वाला मावा मैदा रिफाइंड पनीर व अन्य खाद्य सामग्री अच्छी गुणवत्ता की नहीं होती है । जिस कारण आम आदमी मिठाई खाने से बीमार हो जाता है। उन्होंने कहा कि होली, दीपावली और अन्य त्योहारों पर छोटे-छोटे दुकानदारों के सैंपल लेकर खाद्य विभाग अपने कार्य की इतिश्री कर लेता है ।लेकिन मॉल एवं कंपलेक्स में स्थित बड़े प्रतिष्ठान उनके भी खाद्य पदार्थों की नमूनों की जांच होनी चाहिए जिससे आम आदमी खराब मिठाई खाने से बच सकें।
चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में स्थित बड़े-बड़े मिठाई के प्रतिष्ठानों के भी खाद्य एवं मिठाइयों के सैंपल भरे जाएं और मिलावट खोरो पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए,

इस दौरान ,दनकौर चेयरमैन मास्टर अजय भाटी आलोक नागर बृजेश भाटी गौरव टाइगर अभिषेक टाइगर शिवम कुमार करण पाल सिंह खारी रवि भाटी ललित कुमार देवेंद्र टाइगर सतीश भाटी आदि लोग उपस्थित रहे

Share