ग्रेटर नोएडा की गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स इवेंट्स का समापन

ग्रेटर नोएडा की गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स इवेंट्स का समापन
ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय मे चल रहे स्पोर्ट्स इवेंट्स मे बृहस्पतिवार को समापन समारोह मे कुलपति प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस इवेंट में 824 विधार्थियों ने हिस्सा लिया, सभी खेलों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जैसे क्रिकेट मे गौरव शर्मा, बास्केटबॉल पुरुष वर्ग मे रजत चौधरी, बास्केटबॉल महिला वर्ग मे अनुभूति, वालीबॉल पुरुष वर्ग मे कुलदीप भाटी, वालीबाल महिला वर्ग मे प्रीति सिंह, फुटबॉल मे आकाश दूबे, कबड्डी मे सुमित मावी, बैडमिंटन पुरुष वर्ग मे दिव्यम राजपूत, बैडमिंटन महिला वर्ग मे नुयान थी थाय हैंग को सम्मानित किया गया।
यश रावत,वंशी अग्रवाल, दिव्या, भावना,रॉविन,अंकित, मोहित खारी, अभिषेक, प्रशांत, प्रवेश आदि खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।  फैकल्टी बैडमिंटन मे डा. धर्मवीर मंगल को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी से सम्मानित किया गया।
इस दौरान कुलाधिपति बच्चू सिंह, डीन एकेडमिक डा स्वेता आनंद, डीन स्टूडेंट्स अफेयर्स डॉ. मनमोहन सिंह, चेयरमैन स्पोर्ट्स काउंसिल डा सुशील कुमार, डॉ. नागेंद्र सिंह, डॉ. धर्मवीर मंगल, डॉ. सुभोजित बनर्जी, डॉ. समर रक्सीन,  डॉ. अमित उजलायन,  डॉ. एम ए अंसारी,  डॉ. इमतियाज कमर,  डॉ.  विवेक मिश्रा,  डॉ. फहेद जुल्फिकार आदि मौजूद रहे।
आपको बता दें कि जीबीयू में 12 नवंबर से इंटर यूनिवर्सिटी का आयोजन किया जाएगा जिसमे  बास्केटबॉल और बैडमिंटन(पुरुष & महिला) का खेल होगा,16 नवंबर से फैकल्टी के बैडमिंटन (पुरुष & महिला) का भी आयोजन किया जाएगा। दिवाली पर्व के कारण रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि 8 नवंबर कर दी गयी है ।
Share