मुठियानी में स्कूलों में जाकर मिड-डे मील की जांच की गई

मुठियानी में स्कूलों में जाकर मिड-डे मील की जांच की गई
आज डीएम बीएन सिंह के निर्देशन में ग्राम पंचायत मुठियानी की ग्राम पंचायत विकास योजना की चर्चा करते हुए कराए गए कार्यो के बारे में बताया गया। इस वित्तीय वर्ष में नए कार्यो को सम्मिलित करने के लिए ग्राम वासियो से पूछा गया जिन्हे सम्मिलित कराया जाना है प्राथमिक विद्यालय में निरिक्षण किया गया।
खंड विकास अधिकारी दादरी नेहा सिंह ने बताया कि यहां छात्रों को स्वेटर बांटे जा चुका है। इस दौरान मिड-डे मील की जांच की गई। उन्होंने बताया भोजन की क्वालिटी संतोषजनक है। प्राथमिक विद्यालय में सीएसआर के माध्यम से प्रोजेक्टर, स्क्रीन लगाई गई है। जिससे कक्षा 1, 2 के बच्चों को अध्ययन कराया जाता है। दिवाली से पहले गांव की सफाई व दवा छिड़काव के लिए निर्देशित किया गया है। गांव की अन्य समस्याओं को सुनते हुए सम्बंधित लोगों को निर्देश दिए गए है। आवास, शौचालय, नरेगा योजनाओ के बारे में बताते हुए गांव में लाभार्थियों के प्रस्ताव भी मांगे गए।
Share