सड़क हादसे में कुछ लोग घायल के लिये देवदूत का पात्र निभातें है !

सतेंद्र नागर
ग्रेटर नोएडा

सड़क हादसे में कुछ लोग घायल के लिये देवदूत का पात्र निभातें है !
ओर कुछ लोग बस तमाशा देखते मिलेंगे !
कल किसी सामाजिक मीटिंग के लिये मैं मेरे मित्र SK नागर नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर तभी हमने जिमखाना क्लब के सामने भीड़ इकट्ठा देखी ,रोड भी जाम हो चुका था !
एक व्यक्ति ने बताया कि गाड़ी 20-25 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई है दो विदेशी मूल के व्यक्ति हैं गाड़ी से तो बाहर आ गए लेकिन एक बेहोश हो गया है दूसरा ठीक है !

SK नागर ने मुझे तुरंत गाड़ी साइड में लगाने के लिए बोला कि लोग तमाशा देख रहें होंगे कोई नही बचाएगा घायल को !
SK ने लोगो को नीचे चलकर मदत करने के लिए तैयार किया और 4-5 लोगो को लेकर नीचे कूद गए ,तब तक मैं ट्रैफिक क्लियर करवाके घटना स्थल तक पुलिस जीप को पहुचाने में लग गया !
ओर लगभग 10-12 मिनेट में ही घायल व्यक्ति को हमने पुलिस की गाड़ी तक पहुँचवा के गाड़ी हॉस्पिटल के लिए निकलवा दी !

आपको बता दूं SK नागर अभी कुछ दिन पहले ड़ेंगू से पीड़ित था शरीर बहुत अच्छी कंडीशन में नही है फिर भी 20 फ़ीट नीचे कूद कर लगभग 150-200 मीटर एक हेल्थी बन्दे को उठा कर लाना ,बिना अपनी फिक्र किये ,वाकई अत्यंत प्रसंसनीय कार्य किया इन्होंने !
इनके सारे कपड़ो व जूते पर कीचड़ व खून लग गया लेकिन इन्होंने एक जान की चिंता ज्यादा की !

Sk अब तक रोड़ एक्सीडेंट केसों में लगभग 20 लोगो को रेस्क्यू कर चुकें है विभिन्न दुर्घटना स्थलो से !

जँहा लोग वीडियो बनाने में व्यस्थ हो जातें है वँहा SK जैसे देवदूत उस घायल का सहारा होतें हैं !

खुसी इस बात की है कि ये घायल बन्दा अब सकुशल है !

साधुवाद अपने अनुज को ओर उन सभी लोगो को जिन्होंने अगे बढकर इस बचाव कार्य मे हेल्प की !!

जनता से मेरी विनती है कि ये फैसला हमेशा हमारे हाथ मे होता है कि हम ऐसे मुश्किल समय मे देवदूत बनकर घायल का सहारा बने या तमाशबीन बनकर यमदूत का सहारा बने !

Share