ग्रेटर नोएडा के आई.टी.एस इन्जीनियरिंग काॅलिज में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का किया गया समापन

 

ग्रेटर नोएडा के आई.टी.एस इन्जीनियरिंग काॅलिज में आज इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्राॅनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सस्टैनबल एनर्जी, इलैक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्पयूटिंग सीस्टम 2018 (एस.ई.ई.एम.एस. -2018) अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन समारोह का आयोजन किया गया।

दुसरे दिन के कार्यक्रम शुरुआत मुख्य वक्ता प्रो. शैलडन एस. विल्यमसन, विश्वविद्यालय ओनटारियो, कनाडा ने किया गया। जिसमें देश-विदेश के अंतराष्टीय ख्याति प्राप्त प्रो0 फूसुहान वेन, जिहांग विश्वविद्यालय, चाइना, डाॅ0 अश्वरी तलहान, क्यूॅगही विश्वविद्यालय, साऊथ कोरिया,
सौरव निसाद, संस्थापक एण्ड निदेशक निक्सोट्रोन इन्फोटेक प्र0 लि0, प्रो0 सबाना महफुज, जी.एम.आई. सेन्टर विश्वविद्यालय, भारत और डाॅ जय सिंह, आई.ई.ई.ई. यू.पी. विभाग एवं अन्य शोध करताओं ने सौर ऊर्जा क्षेत्र और जी नेटवर्क क्षेत्र में नवीनीकरण ऊर्जा का वर्तमान परिदृश्य और चुनौतियों पर चर्चा की।

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में देश-विदेश से आए हुए 136 से अधिक शोधार्थियों ने शोध पत्र प्रस्तुत किये। संस्थान के अधिशासी निदेशक डाॅ. विकास सिंह ने मुख्य अतिथि एवं वक्ताओं का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की प्रासंगिकता तथा तकनीकी विस्तारिकरण में उपयोगिता पर बल देते हुए सौर ऊर्जा क्षेत्र एवं 5जी नेटवर्क के क्षेत्र में नए तकनीकी शोध एवं समस्याओं के निराकरण पर जोर दिया। सम्मेलन समारोह के अंत में मुख्य वक्ता प्रो शैलडन एस. विल्यमसन द्वारा शोधार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।

Share