आम आदमी पार्टी ने तीन नए प्रकोष्ठ, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, रेहड़ी पटरी प्रकोष्ठ और किरायेदार प्रकोष्ठ की घोषणा की

 

पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा, जैसा कि आप सबको ज्ञात है पिछले 4 दिन से आम आदमी पार्टी अपने सभी प्रकोष्ठ के पुनर्गठन की घोषणा एक-एक करके कर रही है। पहले दिन यूथ प्रकोष्ठ एवं वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ की घोषणा की, दूसरे दिन पूर्वांचल प्रकोष्ठ, उत्तराखंड प्रकोष्ठ और साउथ इंडियन प्रकोष्ठ की घोषणा की गई थी, तीसरे दिन एससी एसटी प्रकोष्ठ और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की घोषणा की गई थी। उसी श्रंखला में आम आदमी पार्टी आज तीन नई प्रकोष्ठ, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, रेहड़ी-पटरी प्रकोष्ठ और किरायदार प्रकोष्ठ की घोषणा करने जा रही।

झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ में सुशील चौहान, अध्यक्ष, राम आशीष ठाकुर, संगठन मंत्री, जितेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष, प्रभु दयाल, उपाध्यक्ष, राजिंदर राणा, उपाध्यक्ष, रचना सचदेवा, उपाध्यक्ष, अश्विनी कुमार राघव, सचिव, प्रद्युमन कुमार, सह-सचिव, सुरेश खगड़िया सह-सचिव और सौरभ प्रसाद को कोषाध्यक्ष का पदभार सौंपा गया है।

वहीं रेहड़ी-पटरी प्रकोष्ठ में अमित शर्मा, अध्यक्ष
प्यारे मियां, संगठन मंत्री, श्री राम, उपाध्यक्ष, आशा बेनीवाल, सचिव, आदित्य दलाल, सह-सचिव, धीरेंद्र पंडित, सह-सचिव, अमरनाथ राजपूत को कोषाध्यक्ष बनाया गया।

इस दौरान संयोजक गोपाल राय ने कहा कि रेहड़ी पटरी प्रकोष्ठ में एक एडवाइजरी कमेटी की स्थापना भी की जाएगी। ताकि टाउन वेडिंग कमेटी में जो लोग जीत कर आए हैं, उनके साथ मिलकर रेहड़ी पटरी वालों की समस्याओं को सुलझाने और उनको समाधान दिलवाने में उनकी मदद कर सके।

किरायदार प्रकोष्ठ में राजकुमार गुप्ता अध्यक्ष, अजीत सिंह, संगठन मंत्री, प्रमोद कुमार, उपाध्यक्ष
सुरेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष, स्वपन कुमार, सचिव, सरोज सहरावत, सह-सचिव, संजय गुप्ता को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में देश के अलग-अलग राज्यों से आकर एक बड़ी संख्या में लोग किराए पर रहते हैं। आम आदमी पार्टी की किराएदार प्रकोष्ठ, इन किराएदारो से संवाद करके उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेगी। किरायदार प्रकोष्ठ दिल्ली सरकार और दिल्ली में रहने वाले किराएदारो के बीच एक कड़ी के रूप में काम करेगी।

Share