ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए पंचायती राज विभाग ने जारी की ऑडियो

जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह ने सभी जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि जनपद के सभी गाँवों में ग्रामीणों के सर्वांगीण विकास के लिए खुली बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से गांव के विकास की योजना सर्व समाज की सहमति के आधार पर तैयार की जा रही है। सभी ग्रामीण अपने गांव का विकास करने के लिए अपने ग्राम की खुली बैठक में आवश्यक रूप से भाग ले।
ग्रामीण विकास के संबंध में पंचायती राज विभाग के द्वारा एक आकर्षित ऑडियो तैयार की गई है। जिसे ग्रामीण विकास के उद्देश्य से सभी ग्रामों में संचालित किया जा रहा है, ताकि गांवों में आयोजित हो रही खुली बैठकों को सफल बनाते हुए गांव के विकास की एक अच्छी योजना तैयार हो सके। ग्रामीण विकास से संबंधित ऑडियो को डीएम वार रूम के माध्यम से आम नागरिकों तक भेजा जा रहा है। जिसका अनुश्रवण करते हुए ग्राम का कोई भी नागरिक अपने ग्राम के विकास में अपनी सहभागिता दर्ज करा सकते हैं।
Share