तीन बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वा ले वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस होंगे सस ्पेंड

जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि जनपद के यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से निरंतर रूप से कार्रवाई की जा रही है। इस कार्य में जनसामान्य की भी अहम भूमिका है। अतः समस्त जनपदवासी पूरे जनपद गौतम बुद्ध नगर के यातायात को सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करें।

उन्होंने कहा है कि कोई भी वाहन चालक रॉन्ग साइड ड्राइविंग ना करें, टू व्हीलर चलाने वाले वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग आवश्यक रूप से करें, सभी वाहन चालक यातायात नियमों को स्वयं ही पालन करें। उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन की ओर से इस संदर्भ में कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है और जो वाहन चालक लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं तीन बार वाहन चालक के चालान होने पर उनके ड्राइविंग लाइसेंस को सस्पेंड किया जा रहा है। अतः सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करें और अपने ड्राइविंग लाइसेंस को सस्पेंड होने से बचाएं।

Share