नॉएडा एयरपोर्ट के नए सीईओ बने डॉ. अरुणवीर स िंह, एयरपोर्ट के निर्माण की गतिविधियों में त ेज़ी आने की उम्मीद

शनिवार को प्रदेश सरकार ने आदेश जारी करते हुए डॉ. अरुणवीर सिंह जेवर स्थित नॉएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड नए सीईओ घोषित किए गए हैं। इसी के साथ-साथ वो यमुना प्राधिकरण के भी सीईओ बने रहेंगे। आपको बता दें कि जेवर में बन रहे एयरपोर्ट कार्यालय फिलहाल यमुना प्राधिकरण द्वारा ही संचालित किया जायेगा शनिवार को शासन के विशेष सचिव धनंजय कुमार ने नोटिस जारी करते हुए अरुणवीर सिंह को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए हैं। माना जा रहा है कि एयरपोर्ट के सीईओ के पद पर आने से निश्चित ही निर्माण कार्य में तेज़ी आएगी। जेवर में बन रहे हवाई अड्डे की नाम नॉएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा, जिसके लिए पहले चरण में 6 गाँवों की 1334 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। इसके लिए कर्रेब 70 फीसदी किसानों ने प्राधिकरण को अपनी सहमति दे दी है। अगले सप्ताह एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह द्वारा अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। जिसके बाद से जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू की जा सकेगी।

Share