पशु क्रूरता रोकने के लिए संचालित किया जाए गा जागरूकता कार्यक्रम, ऐसा करने वालों पर लगाय ा जाएगा जुर्माना

जिलाधकारी बीएन सिंह गौतमबुद्धनगर की अध्यक्षता में शनिवार देर शाम जिलाधिकारी कैंप ऑफिस नोएडा के सभागार में पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक आहूत की गयी । बैठक मे निर्णय लिया गया कि समिति जनपद वासियों में पशुओं के प्रति प्रेम भाव रखने व पशु क्रूरता रोकने हेतु योजनावद्ध तरीके से पशु प्रेमियों व NGO के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाए, तथा प्रतिबंधित औषधि ऑक्सीटोसिन के पशुओं में इस्तेमाल की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक मे समिति का खाता खोलने व प्रत्येक माह में एक बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अध्यक्ष बीएन सिंह ने मौजूद सभी सदस्यों व मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी को पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के नियमों व उपनियमों के परिपालन कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने इस महत्वपूर्ण बैठक में कहा कि जनपद में इसके लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए और यदि कहीं पर पशु क्रूरता का प्रकरण संज्ञान में आए तो उनके विरुद्ध जुर्माना लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और प्रत्येक स्तर पर पशु क्रूरता रोकने के प्रयास समिति के सभी सदस्यों द्वारा निरंतर रूप से किए जाएं

Share