कलैक्ट्रेट सभागार में मतदाता क्लब के सदस ्यों का प्रशिक्षिण हुआ सम्पन्न

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव कुमार के द्वारा शुक्रवार को कलैक्ट्रेट के सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत नये मतदाता एवं 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदातों के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के उद्देश्य से मतदाता क्लब के सदस्यों को प्रशिक्षिण दिया गया, ताकि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को शत् प्रतिशत सफल बनाया जा सकें। प्रशिक्षिण के दौरान श्री कुमार ने जनपद के समस्त स्कूल, काॅलेज एवं यूनिवर्सिटी के प्रधानाचार्य एवं संचालको का यह भी आहवान किया कि उनके द्वारा मतदाता जागरूकता के क्लब का गठन कर दिया जाये और उसमे एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया जाये ताकि जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके और चुनाव को लेकर जनता के मन में जो भ्रान्तिया रहती है उनके सम्बन्ध में भी उनको विस्तार से जागरूक करते हुये उनके मन से सवालों को दूर किया जायें। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप आगामी 1 जनवरी को जिन व्यक्तियों की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो रही है उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के उद्देश्य से निर्धारित फॉर्म 6 सभी का भरवा कर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा व्यापक स्तर पर निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करते हुए जिन मतदाताओं के नाम में किसी प्रकार की त्रुटि हो या उनके निवास स्थान बदलने से उनके मतदान केंद्रों में बदलाव करना हो तो उसके संबंध में भी मतदाताओं से संबंधित प्रोफार्मा प्राप्त करते हुए संशोधन करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि भारत निर्वाचन आयोग के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का समस्त जनपद वासियों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। स्वीप कार्यक्रम की प्रभारी अधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा गुंजा सिंह के द्वारा स्कूल, काॅलेज एवं यूनिवर्सिटी के प्रधानाचार्य एवं संचालको को मतदाता साक्षरता क्लब के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी, ताकि स्वीप कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकें। स्वीप कार्यक्रम की कोर्डिनेटर विभा चैहान के द्वारा भी प्रधानाचार्य एवं संचालकों का आहवान करते हुये कहा कि यदि उनको स्वीप कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो उनके द्वारा एक वाट्स एप ग्रुप तैयार किया जायेगा जिसके माध्यम से उनकी समस्या का निस्तारण किया जायेगा। प्रशिक्षिण में जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय, समस्त स्कूल, काॅलेज एवं यूनिवर्सिटी के प्रधानाचार्य एवं संचालको तथा छात्र/छात्राओं के द्वारा भाग लिया गया।

Share