ग्रेनो के अल्फा वन स्थित एटीएम मशीन में लग ी आग, लाखों रूपये जलने की आशंका

ग्रेटर नॉएडा सेक्टर अल्फा वन कामर्शियल बेल्ट स्थित एटीएम बूथ में गुरूवार देर रात आग लग गई। आग लगने से बूथ में सभी चीजे जलकर राख हो गयी। इस दौरान एटीएम मशीन का भी अधिकतर हिस्सा जल गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण एटीएम में कई लाख रुपये जलने की आशंका जताई जा रही है। मुंबई स्थित हेड ऑफिस से टीम आने के बाद ही स्थिति साफ़ हो सकेगी।

कामर्शियल बेल्ट में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक का एटीएम बूथ है। एटीएम में रात लगभग एक बजे अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि मौके पर सुरक्षा गार्ड न होने व रात का वक्त होने के कारण लोगों को इसका पता नहीं चल सका। कुछ देर वहां से गुजर रहे व्यक्ति ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को कॉल कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर फायर विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक काफी कुछ जल चुका था। पुलिस ने बताया आग की चपेट में पूरा बूथ आ गया। जानकारी मिली है कि एटीएम में एक दिन पहले ही बीस लाख रुपये डाले गए थे। एटीएम के अंदर रखे पैसे सुरक्षित हैं या नहीं जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। बैंक ने हेड आफिस मुंबई में सूचना दी है। हेड आफिस से शनिवार को टीम आने की उम्मीद है। जिसके बाद ही घटना की पूरी जानकारी मिल सकेगी। पुलिस ने बताया रात के वक्त बूथ पर सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था। जले एटीएम बूथ की सुरक्षा के लिए एक गार्ड तैनात किया गया है। जिससे कि कोई भी व्यक्ति एटीएम से छेड़छाड़ न कर सके।

Share