ग्रेनो के गलगोटिया कॉलेज में दो दिवसीय शो ध संगोष्ठी का आयोजन

ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित ग़लगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी एडवांस इन कंप्यूटिंग कम्युनिकेशन कंट्रोल एंड नेटवर्किंग
(आईसीएसीसीसीएन-2018) का उद्धघाटन प्रोफेसर फाल्गुनी गुप्ता ने किया। शोध संगोष्ठी आईइइइ उत्तरप्रदेश शाखा द्वारा स्पोंसर की जा रही है। इस कार्यक्रम का समापन शनिवार 13 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस दौरान मुख्य अतिथी प्रोफेसर फाल्गुनी गुप्ता ने फिंगर प्रिंटिंग की तकनीक पर अपने विचार रखे।

शोध संघोष्ठी में मुख्य वक्ता साउथ कोरिया की यूनिवर्सिटी ऑफ़ उल्सान के प्रोफेसर जोंग मयों किम, मास्को स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ़ फिजिक्स एंड टेक्निकल के प्रोफेसर ए. नज़ारोव
आईआईटी कानपुर से प्रोफेसर राम कुमार, नेपाल से प्रोफेसर सुवर्णा शाक्य व प्रोफेसर प्रभाकर तिवारी कन्वीनर आईइइइ ने अलग अलग शोध विषयों पर अपने विचार रखे ।

शोध संगोष्ठी में लगभग 20 देशो व 400 से अधिक, अध्यापकों, शोधकर्ताओं, छात्र-छात्राओं और उद्यमियों ने भाग लिया। संगोष्ठी के मुख्य आयोजक प्रोफेसर विष्णु शर्मा ने संगोष्ठी की सफलता का श्रेय चेयरमैन सुनील गलगोटिया मैनेजमेंट, स्टाफ, अधयापकों व छात्रों को दिया।

Share