गौतमबुद्धनगर के यातायात को सुगम बनाने के लिए परिवहन विभाग चला द्वारा चलाया जा रहा विश ेष अभियान

जनपद में जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशों के अनुपालन में परिवहन विभाग, गौतम बुद्ध नगर के प्रवर्तन दलों के द्वारा माल का परिवहन करने वाले ओवरलोड वाहनों के खिलाफ लगातार कार्यवाही करते हुए 39 वाहनों का चालान व बंद की कार्रवाई की गई। इनमें से 18 वाहनों को सेक्टर 62 डी पार्क नोएडा, थाना एक्सप्रेसवे , नॉलेज पार्क एवं बिसरख में सीज किया गया तथा 21 वाहनों का चालान किया गया। इसके अलावा मानक पूरे न होने के कारण 3 स्कूली बसों एवं 5 बकाया कर में संचालित वाहनों का चालान किया गया। परिवहन विभाग के द्वारा यह अभियान सेक्टर 35 ,37 ,62, 71, किसान चौक, गौर सिटी ,परी चौक, छिजारसी, डीएनडी के आस पास के क्षेत्र में चलाया गया। सहायक परिवहन अधिकारी एके पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है, कि जिला अधिकारी के निर्देश पर यह अभियान आगे भी इसी प्रकार निरंतर रूप से जारी रहेगा और यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों एवं वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share