शारदा मामले में 4 बजे लिया जायेगा दोषी छात ्रों के खिलाफ कोई एक्शन

ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में भारतीय व अफगानी मूल के छात्रों के बीच हुए विवाद की रिपोर्ट यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने पुलिस प्रशासन को नहीं सौंपी है, जबकि इसे रविवार तक प्रशासन को सौंपा जाना था। यूनिवर्सिटी प्रबंधन व प्रशासन के बीच होने वाली मीटिंग में संभवत: इस रिपोर्ट को सौंपा जायेगा। जिसके आधार पर दोषी छात्रों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी। इसमें भारतीय व विदेशी मूल के छात्रों पर कार्रवाई की जा सकती है पुलिस प्रशासन झगडे वाले दिन की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। आपको बता दें कि शारदा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले भारतीय व अफगानी छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद अफगानी छात्र की भारतीय छात्रों को गाली वा जान से मारने की धमकी वाली वीडियो वायरल हुई थी। जिसके बाद भारतीय छात्रों ने शारदा यूनिवर्सिटी के अंदर घुसकर अफगानी व कश्मीरी छात्रों की पिटाई की थी। मामला बढ़ते देख यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने रविवार तक परीक्षा को स्थगित कर कॉलेज की छुट्टी कर दी थी और सोमवार को कोई निर्णय लिया जायेगा यह कह कर मामले को दबाने की कोशिश की थी। वायरल वीडियो व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छात्रों की पहचान की जा रही है। कुछ छात्रों के चेहरे पहचान में नहीं आ रहे है। पहचान के लिए अन्य छात्रों से मदद ली जा रही है।

शारदा यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार अजित सिंह ने बताया कि 3 बजे पुलिस प्रशासन के साथ मीटिंग की जाएगी। जिसमे दोषी छात्रों के अभिभावकों को बुलाया गया है, छात्रों का करियर खराब ना हो, इसको मद्देनजर रखते हुए कार्रवाई की जाएगी। 4 बजे तक मामले की अगली अपडेट संभव है।

Share