बिमटेक में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कॉग ्निसिऔन का आयोजन

ग्रेटर नॉएडा: ३१ जनवरी २०१६ को बिमटेक में राष्ट्रीय स्तर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता “कॉग्निसिऔन” का आयोजन का आयोजन किया गया | इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रख्यात बी-स्कूलों के विद्यार्थियों के आलावा कॉर्पोरेट जगत के लोगों ने भी जम कर हिस्सा लिया जिनमें प्रमुख थे –टीसीएस,स्नेपडील, एनटीपीसी,इंडियनआयल कारपोरेशन,फिलिप्स,ब्रिटानिया,एचसीएल आदि | बिमटेक से २५ टीमों के आलावा एफएमएस,आईएमआई,फोर,आईआईएफटी,आईएमटी,आईआईएम-रोहतक आदि के टीमों ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया | “कॉग्निसिऔन” एक ऐसा मंच है जो विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा,क्षमता और योग्यता का विमोचन करने का सुनहरा मौका प्रदान करता है I इस प्रतियोगिता का संचालन श्री जॉय भट्टाचार्य, प्रोजेक्ट डायरेक्टर u-19 विश्व-कप,ने किया Iइस प्रतियोगिता में कुल ६ दौर थे Iहर टीम में कुल दो सदस्य थे I प्रतियोगिता का प्रारूप इस तरह से तय किया गया था जिसके द्वारा प्रतियोगिता में आए श्रोताओं को भी इसमें शामिल किया जा सके और उन्हें भी ईनाम जीतने का मौका मिले I अंतिम दौर में पहुँचने वाली दो टीमें कॉर्पोरेट जगत से थीं I अंत में एसेक्स लेक ऍन अवंता ने प्रथम ,अशोका यूनिवर्सिटी ने द्वितीय एवं ब्रिटानिया-माटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें क्रमशः ५००००,३०००० और २०००० रुपये पुरस्कार में दिए गए I पुरस्कार का वितरण बिमटेक के डिप्टी डायरेक्टर डा.अनुपम वर्मा ,श्री के.के.कृष्णन (चेयरपर्सन,सीसीआर) एवं श्री के.आर.चारी (प्रधानाध्यापक,स्टूडेंट वेलफेयर ) ने किया तथा कार्यक्रम में आए सभी लोगों और क्यूसीबी का कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिये धन्यवाद दिया I
>

Share