शस्त्र लाइसेंस का दुरूप्रयोग करने पर लाइस ेंस निरस्तीकरण की होगी कार्यवाई

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह को निर्देशित करते हुए कहा है कि जनपद में जारी शस्त्र लाइसेंस के संबंध में संज्ञानित हो रहा है कि कुछ शस्त्र लाईसेंस धारकों के द्वारा अपने शस्त्रों का दुरुपयोग किया जा रहा है, तथा विवाह शादी एवं अन्य कार्यक्रमों में हर्ष फायरिंग की जा रही है। जिलाधिकारी ने इसे बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर इस संबंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह को निर्देश दिए हैं।

इस संबंध में अपर जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त थाना अध्यक्षों को पत्र प्रेषित किया गया है और सभी थाना अध्यक्षों से ऐसे शस्त्र लाइसेंस धारकों की जानकारी प्राप्त की है, जिनके द्वारा अपने शस्त्र लाइसेंस का दुरुपयोग किया जा रहा है। अपर जिला अधिकारी के द्वारा इस संबंध में रिपोर्ट तैयार करते हुए जिला अधिकारी को प्रस्तुत की जाएगी तथा जिनके द्वारा शस्त्र लाइसेंस का दुरुपयोग पाया जाएगा उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त्रीकरण की कार्यवाही जिलाधिकारी द्वारा की जाएगी।

Share