ग्रेटर नॉएडा : नर्सिंग के क्षेत्र में चार छ ात्रों को विश्वविद्यालय मेरठ में मिला गोल्ड मैडल , कैलाश इंस्टीट्यूट के साथ गौतमबुद्ध नग र का नाम हुआ रोशन

ग्रेटर नोएडा : कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, नॉलेज पार्क 3 , ग्रेटर नॉएडा गौतमबुद्ध नगर के 4 छात्रों दुआरा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के 30 वे दीक्षांत समारोह में नर्सिंग व एम ,पी, टी, कोर्स में प्रथम स्थान प्राप्त किया। चौधरी चरण विश्वविद्यालय में आयोजित 30 वे दीक्षात 2018 के समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक ने विश्वविद्यालय के छात्रों को गोल्डमेडल व विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र वितरित किए ।
कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज , ग्रेटर नोएडा के 4 छात्रों को बी, एस, एस नर्सिंग में सुमित श्रीवास्तव, पोस्ट बेसिक ,बी, एस, सी, नर्सिंग में सुरेखा रानी, एम, एस, सी, नर्सिंग में मनदीपिका मेहता, व एम, पी, टी, कोर्स में स्वाति पाल को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के कुलपति व उपकुलपति के दुआरा गोल्ड मेडल व विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र से नवाजा गया । विश्वविद्यालय में नर्सिंग की शिक्षा के क्षेत्र में जिला गौतमबुद्ध नगर का प्रथम स्थान मिला , जो अपने आप काफी बड़ा सम्मन है । वही इस उपलब्धि पाने वाले छात्रों को कैलाश इंस्टीट्यूट के चेयरमैन एस, के गोयल , डारेक्टर संदीप गोयल ने सभी बहुत बहुत शुभकामनाएं दी , साथ ही भविष्य में हमेशा अपने अपने कार्यो को ईमानदारी व निष्ठापूर्वक कार्य करने की सलाह दी । वही सभी छात्रों ने अपनी महेनत का सारा श्रेय कॉलिज के प्रबधन के अनुशासन , व शिक्षा को धन्यवाद दिया । इस मौके पर कॉलिज के लेखा सिंह, रंजीता, डिसूजा, डॉ सरु बंसल ,धनेश शर्मा सहित सभी शिक्षक व स्टाफ उपस्थित थे ।

Share