वाहनों की सर्विसिंग को लेके यातायात पुलि स गौतमबुद्ध नगर ने जारी की एडवाइजरी

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि आप सभी अपने अपने वाहनों को जब भी कभी किसी शोरूम या किसी सर्विस सेंटर या किसी मैकेनिक को उसकी सर्विसिंग अथवा मरम्मत हेतु देते हैं तो अपने वाहन को प्राप्त करने से पूर्व उनके चालानों को भी चेक कर ले क्योंकि यातायात पुलिस द्वारा लगातार उद्योग मार्ग, नया बाँस, सेक्टर 28, सेक्टर 12, सेक्टर 8, 10, फेस-3 गेझा आदि स्थानों पर मुख्य मार्ग पर अथवा नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की जा रही है|

इसके साथ ही यह भी संज्ञान में आया है कि वाहन की सर्विसिंग व मरम्मत के दौरान वाहन के मिस्त्रियों के द्वारा, वाहन के ट्रायल लेने के दौरान भी यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है जिन पर उक्त वाहन के चालान हो जाते हैं और वाहन स्वामी को संज्ञान मे भी नहीं रहता|

अतः किसी भी प्रकार की असहज स्थिति से बचने हेतु, वाहनों की खरीद फरोख्त या वाहनों की सर्विसिंग मरम्मत आदि करने हेतु देने के बाद वाहन को प्राप्त करने से पूर्व उचित होगा कि चेक कर लें कि उक्त वाहन पर किसी प्रकार के यातायात उल्लंघन के चालान ना हो|

Share