1 सितंबर से भारत निर्वाचन आयोग का विशेष सं क्षिप्त पुनरीक्षण अभियान

1 सितंबर से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने में जिला प्रशासन जुटा। बीएलओ एवं सुपरवाइजर का कराया गया प्रशिक्षण

जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देशन में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में संचालित होने वाले 1 सितंबर से संक्षिप्त विशेष पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने में अधिकारियों के द्वारा अपनी कार्यवाही आरंभ कर दी गई है। इस क्रम में आज दादरी विधानसभा क्षेत्र में अभियान को संचालित बनाने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी कला केंद्र में दादरी तहसील से संबंधित बीएलओ एवं सुपरवाइजर का प्रशिक्षण आयोजित हुआ। जिसमें उप जिलाधिकारी दादरी अंजनी कुमार सिंह एवं उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा संचालित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में विस्तार परक रूप से जानकारी सभी बीएलओ सुपरवाइजर को उपलब्ध कराई गई। इसी प्रकार तहसील सदर में भी बीएलओ एवं सुपरवाइजर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। दोनों स्थानों पर बीएलओ को संचालित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में बिंदुवार जानकारी देते हुए आयोग के निर्देशों अनुपालन करने के निर्देश दिए गए ताकि संचालित होने वाले अभियान के दौरान सभी मतदाताओं के नाम गुणवत्ता परक रुप से मतदाता सूची में दर्ज कराया जा सके। राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*

Share