सांयुक्त अधिकार किसान आंदोलन के बैनर तले 2 1 अगस्त को सैमसंग नॉएडा पे विशाल धरना

आज 18 अगस्त में सांयुक्त अधिकार किसान आंदोलन के बैनर तले 21 अगस्त को सैमसंग पर होने वाले विशाल धरने प्रदर्सन में शामिल होने के लिए जिले के विभिन्न गांवों नयाना पल्ला ,खेरी भनोटा, खोदना कैलाश पुर भोलारावल सुनपुरा में गांव जा कर युवाओ से आह्वान किया।

एडवोकेट रविंदर भाटी प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर परिसद ने कहा कि हमारे यहाँ औधोगिक इकाइयों में स्थानीय योग्य युवकों को रोजगार न मिलना बड़े ही दुर्भाग्य की बात है ये हमारा संवेधानिक अधिकार है लीगल अधिकार है ह्यूमन राइट है नए भूमि अधिग्रहण एक्ट में भी इसकी व्यवस्था है। किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रूपेश वर्मा ने कहा हमे 50 परसेंट का कंपनी यो में आरक्षण अनिवार्य रूप से होना चाहिए।

गुर्जर परिसद के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज डाढ़ा ने कहा कि हम अपना हक लेकर रहेंगे कंपनी में अन्य राज्यों से भर्ती चल रही है और यहां योग्य बच्चो को भी रोजगार नही दिया जा रहा है। इस अवसर पर सुभाष कसाना रणवीर मास्टर जी मोहित कसाना जीतते कसाना विकास भाटी रजनीश भाटी सुनील भाटी गांव पल्ला मदन भाटी मोहित भाटी नितिन भाटी मनोज प्रजापति सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Share