अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान, ग्रेटर-नोएडा में ध्वजारोहण का कार्यक्रम राष् ट्रगान के साथ बडे ही हर्षोल्लास से मनाया गया.

72वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान, ग्रेटर-नोएडा में ध्वजारोहण का कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ प्रातः 08 बजे बडे ही हर्षोल्लास से मनाया गया| इस कार्यक्रम में देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले अमर शहीदों को याद किया गया एवं उनकी गाथाओं का गुणगान समाज के सम्मुख किया गया| इस शुभ अवसर पर ग्रेटर-नोएडा श्छेत्र के प्रबुद्घजनों जैसे श्री हरिश्चन्द्र भाटी जी, संस्थान के अध्यक्ष श्री योगेन्द्र चौधरी जी, सचिव श्री सुभाष भाटी जी, कोषाध्यक्ष श्री रूपचन्द्र मुनीम जी, सहसचिव श्री देवेन्द्र भाटी जी, प्रवक्ता श्री महेश अवाना जी, सहप्रवक्ता श्री सत्येन्द्र नागर जी, श्री सुदेश अवाना जी, श्री विरेन्द्र डाढा जी, श्री मनोज डाढा जी, श्री बेगराज गुर्जर जी, एड. प्रमोद कुमार वर्मा जी, श्री दिनेश भाटी जी, श्री हरेन्द्र भाटी जी, श्री धर्मचन्द जी, डॉ. यशवीर सिंह जी, श्री बिजेन्द्र भाटी जी, प्रधानाचार्य रणवीर सिंह जी, श्री अजीत दौला जी, श्री सतीश भाटी जी, श्री बाबूराम भाटी जी, श्री धर्मेन्द्र चंदेल जी, श्री सुन्दर हबीबपुर, श्री ओमकार भाटी जी, श्री जगवीर भाटी जी, श्री वीर सिंह प्रधान जी, श्री श्री योगेश नागर, के.पी.कसाना जी, श्री सुनील चावडा जी, श्री परविन्द्र नागर जी, श्री दिनेश कपासिया जी, आदि के साथ गुर्जर संस्थान के पुस्तकालय में अध्ययनरत छात्र भी उपस्थित रहे, जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व की शोभा को और भी स्मरणीय बना दिया|

कार्यक्रम में ध्वजारोहण के पश्चात पौधारौपण का कार्यक्रम संस्थान के सचिव श्री सुभाष भाटी जी के हाथों किया गया साथ ही संस्थान के अध्यक्ष श्री योगेन्द्र चौधरी जी ने कार्यक्रम में उपिस्थत समस्त गणमान्यों का सहृदय धन्यवाद किया|

Share