आईआईएमटी कॉलेज समूह में धूमधाम से मनाया ग या स्‍वतंत्रता दिवस.

ग्रेटर नोएडा – नॉलेज पार्क 3 स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह
में स्‍वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया । शिक्षकों और छात्रों ने
मिलकर तिरंगा फहराया । आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के
निदेशक प्रोफेसर डॉ के के सैनी ने कहा कि हमें अपने देश के प्रति
सम्‍मान, सर्मपण, प्‍यार और श्रद्धा की भवना रखनी चाहिए। सभी
देशवाशियों को संविधान एवं देश के कानून का सम्‍मान करना चाहिए।
छात्र निखिल ने रंग दे बसंती गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्‍ध कर दिया
। इस अवसर पर शहीदों को यादकर उनको श्रद्धांजली दी गयी ।छात्र-
छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा शहीदों को नमन किया।

आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने अपने
संदेश मे कहा कि हर एक भारतीय के अंदर देश प्रेम एवं भाइचारे की
भावना होनी चाहिए ।मैं सभी को स्‍वतंत्रता दिवस की बधाई देता हूं।
इस अवसर पर आईआईएमटीं कालेज आफॅ मैनेजमेंट के निदेशक डॉ
राहुल गोयल,आईआईएमटी कालेज ऑफ पोलिटेक्‍नीक के निदेशक उमेश
कुमार, आई आई एम टी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के निदेशक डॉ मलिकार्जुन
बी पी, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के डीन प्रो अनिल निगम, एच
आर हेड सेवानिवृत्त कैप्‍टन अनुभा राठौर, एवं आईएमटी कॉलेज समूह
के ए.डीन डॉ. एस एन मिश्रा, आदि उपस्‍थित थे ।कार्यक्रम का
संचालन एम सी ए विभाग के हेड डॉ एन के शर्मा ने किया।

Share