भारतीय किसान यूनियन के कैंप कार्यालय में हुआ पंचायत का आयोजन

भारतीय किसान यूनियन के कैंप कार्यालय तिरुपति बालाजी भट्टा दनकौर पर एक पंचायत का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता भारतीय किसान के राष्ट्रीय सचिव लज्जाराम प्रधान जी ने की संचालन जिला कोषाध्यक्ष रजनीकांत अग्रवाल ने किया पंचायत में पिछले दिनों 3 तारीख को प्रदेश के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ महोदय जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में किसी अपने निजी कार्यक्रम की वजह से आए थे।

लेकिन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को जिला गौतम बुद्ध नगर के किसानों की समस्याओं की समाधान के बजाय अपनी राजनीति के तहत अपने चुनिंदा लोगों को किसान के रूप में पेश किया और माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी को यहां की मुख्य समस्याओं से अवगत नहीं होने दिया पिछली 21 मई 2018 से भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एक धरना सूरजपुर कलेक्ट्रेट गौतम बुद्ध नगर पर किसानों की 5 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा है।

लेकिन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा जिला प्रशासन एवं तीनों प्राधिकरणों के द्वारा किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होना प्रदेश के मुखिया को अवगत नहीं कराया गया जिससे पूरे जिले के किसान मजदूर सरकार के इस गलत रवैया को देखते हुए पूरे जिले के अंदर एक बड़ा आंदोलन करने के लिए तैयार हो रहे हैं अति शीघ्र भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एक लड़ाई आर पार की इनके गलत रवैया के कारण लड़ी जाएगी जिसकी जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी आज की पंचायत में उपस्थित प्रदेश प्रवक्ता पवन खटाना चौधरी जीवन सिंह राजे प्रधान जी महेंद्र सिंह मुखिया नरेश शर्मा गजेंद्र चौधरी शारदा राम कसाना मौजूद रहे।

Share