ग्रेटर नोएडा में छा रहा बिजली का संकट

*ग्रेटर नोएडा में छा रहा बिजली का संकट*
पिछले 4 से 5 दिनों से ग्रेटर नोएडा में घंटो घंटो बिजली गुल रहती है जिसकी सुध लेने वाला कोई नही अगर इनके जन सेवा अधिकारी से पूछा जाता है तो लोगो को गुमराह करते हुए सिर्फ एक ही जवाब आता है कि छोटी सी तकनीकी खराबी है जल्द ही लाइट आ जायेगी अब जब ये बहाना सुनकर लोग परेशान हो गए एव बिजली विभाग पर आक्रोशित होने लगे तब दवाब पड़ने पर इनके द्वारा पता चला है जहाँ से बिजली की सप्लाई ली जाती है वहा एक बड़ा ट्रांसफार्मर फट गया है जिसकी वजह से 60 से 70 मेगावाट बिजली की कटोती हुई और उसकी अभाव में अलग अलग सेक्टरों में बिजली की सप्लाई रोकी जा रही है ,भारी दर अपने उपभोक्ताओं से वसूलने वाला विभाग ये कथन सुनकर निफराम हो गया जहाँ बार बार इस भीषण गर्मी से लोग बेहाल है जोकि सड़को पर तक बैठने को उतारू हो गए है वृद्ध एव बच्चो को इस भीषण गर्मी से बचाना उनके परिजनों पंर भारी पड़ रहा है अतः मेरा प्रशासन एव विधुत विभाग से अनुरोध है कि जल्द से जल्द इस गम्भीर समस्या का समाधान समयानुसार निकाल लिया जाए एव बिजली नियमित सुचारू करवाई जाए।
*आदित्य भाटी(एडवोकेट)*
*समाजसेवी*

Share