वन महोत्सव अभियान के दौरान आकांक्षा समिति ने किया वृक्षारोपण

वन विभाग के तत्वाधान में वन महोत्सव अभियान 1 से 7 जुलाई के दौरान आज 5 जुलाई को दनकौर ब्लॉक के इनायतपुर ग्राम में आकांक्षा समिति ने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। आकांक्षा समिति की पदेन अध्यक्ष जिलाधिकारी की पत्नी श्रीमती मीनल सिंह एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की धर्म पत्नियों ने वृक्षारोपण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए विधायक जेवर, श्धरेंद्र सिंह भी अपना आशीर्वाद देने मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपने नाम का एक वृक्ष भी लगाया । कार्यक्रम में जिलाधिकारी बीएन सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी कुमार विनीत उप जिलाधिकारी राजपाल सिंह एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी सपत्नीक सम्मिलित हुए और अपने नाम का वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में सरस्वती ज्ञान मंदिर खेरली हाफिजपुर के लगभग सौ बच्चों और सीआरपीएफ के जवानों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर माननीय विधायक जी ने समस्त अधिकारियों एवं जनपद वासियों का आह्वान किया कि प्रदूषण जानलेवा स्तर पर पहुंच गया है और इसे बचाने के लिए हम सबको वृक्षों और जंगलों को बचाना होगा और जहां भी रिक्त स्थान मिले वहां पर वृक्ष लगाना होगा।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से आह्वान किया कि वह कम से कम एक वृक्ष अपने नाम का जरूर लगाएं और उसे जीवित भी रखें। आकांक्षा समिति की अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी की धर्मपत्नी श्रीमती मीनल सिंह ने वृक्षों के महत्व को बताते हुए विद्यालय के बच्चों को उनके जन्मदिवस पर अपने नाम का एक वृक्ष लगाने का वादा कराया। कार्यक्रम का आयोजन प्रभागीय वनाधिकारी एच वी गिरीश के निर्देशन और विभागीय अधिकारियों की देखरेख में किया गया

Share