एनजीटी का नियम उल्लंघन करने पर 6 फर्मो पर 5 -5 लाख रुपए का जुर्माना

जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में पूरे जनपद में एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा बड़े स्तर पर अभियान संचालित किया जा रहा है और जहां जहां पर एनजीटी के नियमों का उल्लंघन हो रहा है उनके विरुद्ध संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा बड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

इसी क्रम में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा महेंद्र कुमार सिंह के द्वारा 6 फर्मो पर 5 -5 लाख रुपए का जुर्माना लगाते हुए उनके विरुद्ध बीट ऑफ ड्रम भी कराया है ताकि संबंधित फर्मों द्वारा तत्काल जुर्माने की धनराशि जमा की जा सके। जिनके विरुद्ध यह कार्यवाही की गई है, उसमें लॉजिक्स ब्लॉसन जस्ट जीएच 2 सेक्टर 143 नोएडा, कामना ग्रीन सिक्का ग्रुप जी एच वन सेक्टर 143 नोएडा, मिस्ट डायरेक्ट सेल्स सेक्टर 143 बी नोएडा, एसीई पार्क वे एससी वन सेक्टर 150 बी नोएडा, टाटा वॉल्यू होम लोटस ग्रीन प्रोजेक्ट सेक्टर 150 तथा लॉजिक्स एवेन्यू समृद्धि ग्रुप सेक्टर 15 पी सम्मलित हैं।

सभी को जुर्माना जमा कराने के लिए नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा नोटिस जारी किया गया है और सभी ग्रुपों के विरुद्ध बीट ऑफ ड्रम भी कराया गया है, ताकि उनके द्वारा जुर्माना तत्काल प्रभाव से जमा किया जा सके।

Share