धांधलेबाज राशन डीलर के खिलाफ ग्रामवासियो ने एसडीएम सदर से की कार्यवाई की मांग

एक बार फिर सरकारी राशन डीलर द्वारा की जा रही धांधलेबाजी का मामला प्रकश में आया है। घटना गाँव मकनपुर बांगर की है जहा कुछ ग्रामवासियों ने अपने यहां सरकारी राशन डीलर के द्वारा हो रही धांधलेबाजी के चलते उसकी सरकारी राशन की दुकान के लाइसेंस के निरस्तीकरण के लिए एसडीएम सदर को लिखित में शिकायत दी है।

ग्रामवासियों ने आरोप लगया कि पिछले 20 वर्षों से यह सरकारी कोटा उसी के परिवार के सदस्यों के बीच अदलता बदलता रहता है। केई बार ग्रामवासियों द्वारा प्रशासन में शिकायत करने के बाबजूद उसकी दंबगई और प्रशासन में मिली भगत के चलते दुकान का लाइसेंस निरस्त नही हो सका। और साथ ही यह भी बतया की अधिकांश राशन कार्ड कार्डधारक को ना देकर अपने पास रखता है और कागजी कार्यवाही खुद पूरा कर के सरकारी राशन के सामान को दुकानों पर बेचता है।

ग्रामवासियों ने एसडीएम सदर राजपाल सिंह  से गुहार लगाई है कि कोटे धारक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से कोटे का लाइसेंस निरस्त करे ताकि राशन सही व जरूरतमंदों के हाथों तक पहुंच सके।

Share