विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला विधिक सेवा प् राधिकरण गौतम बुद्ध नगर ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण!

(05/06/2018) ग्रेटर नॉएडा

आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौ. बु.नगर के तत्वधान में जनपद न्यायालय परिसर एव अधिवक्ता बार रूम में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जनपद न्यायालय परिसर एव साथ ही साथ अधिवक्ता बार रूम में हुआ वृक्षारोपण एव इस मौके पर पर्यावरण को और बेहतर बनाने के संबंध में जनपद न्यायधीश एव बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपने बहुमुल्य विचार रखे .

गौ.बु.नगर न्यायालय प्रांगण में जनपद न्यायधीश/अध्य्क्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर के संरक्षण में आयोजित इस कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश पी.के.श्रीवास्तव जी ने वृक्षारोपण करते हुए बताया कि पर्यावरण और जीवन का अनोखा संबंध हैं. दुर्भाग्य से कुछ लोगों का ये मानना है कि केवल सरकार और सामान्य तौर पर बड़ी कंपनियों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए कुछ करना चाहिए ये सत्य नहीं हैं. वास्तव में हरेक व्यक्ति पर्यावरण को प्रदूषण, अवशेषों, सभी प्रकार के कचरे से होने वाली गंदगी और बढ़ती आबादी से इसकी रक्षा करने में सक्षम हैं जैसे पेड़ ऑक्सीजन का सबसे बड़ा स्रोत होते हैं और हम उन्हें उगाने के बजाय काट देते हैं. हर व्यक्ति एक पेड़ लगाए , तो जीवन में काफी सुधार होगा. हवा साफ़ होगी , पेड़ों की संख्या वापस सामान्य हो जाएगी, प्रदूषण ग्लोबल वार्मिंग और ग्रीन हाउस प्रभाव कम हो जाएगा।

इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव न्यायधीश नीलू मेनवाल एव सभी न्यायिक अधिकारीगण, बार एसोसिएशन के अध्य्क्ष राजीव तोगड एव सचिव ललित शर्मा साथ ही समस्त कार्यकारिणी के सदस्य एव विभिन्न सम्मानित अधिवक्तागण मौजूद रहे . वही डी.एल.एस.ऐ के पैनल अधिवक्ता आदित्य भाटी ने इस कार्यक्रम में साथ देने एव विभिन्न प्रकार के पौधे भेंट स्वरूप प्राप्त करने पर हॉर्टिकल्चर विभाग ग्रेनो.प्राधिकरण के अधिकारी आनंद मोहन का आभार व्यक्त किया।

Share