कलेक्ट्रेट पर 13 वें दिन भी जारी रहा भाकियू का धरना

सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पर चल रहा भारतीय किसान यूनियन का धरना 13 वें दिन भी जारी रहा। धरने के बारे में जानकारी देते हुए एनसीआर मीडिया प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि अपनी पांच मांगों को लेकर किसान 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त प्रतिकर मयब्याज शासन द्वारा घोषित समय से व 10 प्रतिशत आवासीय भूखंड दिलाना, नोएडा प्राधिकरण द्वारा 1976 से 1997 तक के किसानों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार को खत्म करके उनके किसान कोटे के प्लॉट भी अधिग्रहण रेट के आधार पर दिलाया जाना, यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत पड़ने वाले जगनपुर, अफजलपुर, अट्टा फतेहपुर एंव दनकौर गांव के किसानों को 4 वर्ष बीतने के बाद भी एक किसान को अतिरिक्त कर नहीं दिया गया है जबकी उपरोक्त तीनों गांव की पूर्णरूप से जमीन प्राधिकरण अपने कब्जे में ले चुका है उसका भुगतान, तीनों गांवों में बच्चों व परिवार के लिये सुविधा व निजी स्कूलों व अस्पतालों की लूट को बंद किया जाना चाहिए आदि को लेकर किसान धरने में बैठे हैं। आज के धरने में एनसीआर अध्यक्ष सुभाष चौधरी, जिलाध्यक्ष मनोज मावी, बाबा लज्जा राम,सुरेन्द्र नागर, प्रदीप अंबावत, अजयपाल शर्मा, लाल भाई अट्टा, बाबा बलराज, हरेन्द्र बैसोया, सुनील प्रधान आदि मौजूद थे।

Share