स्ट्रीट लाइट के खम्बे बन रहे है राहगीरों के लिए जान का खतरा


एक तरफ जहां हमारे इस सुंदर शहर ग्रेटर नोएडा की तारीफ सुनने में आती है वही कुछ छोटी छोटी कमिया ऐसी भी है जो शहर के नाम को खराब करने के साथ साथ लोगो को आघात भी पहुचाती है। जैसे आज मैं आपको बताना चाहता हू स्ट्रीट लाइट के खम्बो के बारे मे क्योंकि एक तरफ जहां हमारे शहर की एक विशेषता यह भी है कि यहाँ लाइट एव अन्य वायर सिस्टम भूमिगत है परंतु दूसरी तरफ विशेषकर सेक्टरों में स्ट्रीट लाइट के पोल जड़ो में से गले हुए है एव कमजोर पड़े है सही से उनकी नींव मजबूत न करके एव सही गुणवत्ता न होने के कारण वे गल जाते है अतः इनकी देखरेख एव मरमत की व्यवस्था नियमित होनी चाहिए, क्योंकि तेज आंधी इत्यादि से ये किसी भी समय अचानक किसी को भी जानलेवा खतरा पहुचाते है जिसमे किसी भी व्यक्ति के साथ हादसा होने का डर मंडराता रहता है ।

Share